समय की अद्भुत चाल : बिगबैंग के तुरंत बाद ही समय का जन्म हुआ जो 13.7 अरब वर्ष से आगे चलता चला जा रहा है। कोई समज नहीं सकता की समय क्यों रुकता नहीं है ,मुड़ता नहीं है या फिर घूमकर पीछे चला नहीं जाता। क्यों हम भूतकाल में वापिस नहीं जा सकते ? क्यों भविष्य को देख नही सकते ? ब्रह्मांड में समय क्यों सापेक्ष है? क्यों समय अलग अलग गति से चलता है ?हमारी छोटी बुद्धि इसपर सोच ही नहीं सकती। समय यानि की काल की इस चाल को थर्मोडाइनेमिक्स का दूसरा नियम भी नहीं समज सका। और हम भी काल की इस अद्भुत अगम्य लीला देखने पर भी समय को व्यर्थ गवाँ देते है। काल के भी काल महाकाल , महाकाली , महारात्रि ही हमें इस ब्रह्मज्ञान को समजा सकते है।
No one could understand why time flows forward & not backward.Second law of Thermodynamics & Entropy relationship is also not able to give solution. Image Credit: NASA/ESA & others
प्रस्तुति : #gurudevobservatory https://www.gurudevobservatory.co.in/