Friday, July 11, 2025

अत्यंत ही विराट

सूर्य बिंब पर उभर आया अत्यंत विराट कोरोनल होल अर्थात चुंबकीय छेद अब ठीक पृथ्वी के सामने आ चुका है। उसमे से निकले सौर पवन आगामी १३ से १५ जुलाई २०२५ को ४६६.१/किमी की तेजी से सीधा पृथ्वी से टकराएंगे। चित्र (C) : NASA,SDO
प्रस्तुति : #gurudevobservatory 
https://www.gurudevobservatory.co.in/

Thursday, July 10, 2025

सूर्य से सर्वाधिक दूर चंद्र

गुरुदेव वेधशाला से आज १०/७/२५ और गुरुवार को श्री गुरु पूर्णिमा का चंद्र ,सूर्य से सर्वाधिक दूर और १८.६ वर्ष में एक बार आने वाले मेजर लुनार स्टैंडस्टिल पर था।अर्थात दक्षिण की सर्वाधिक नीचे की और था। बादलों के उस पार से चांदनी आने पर जल वाष्प से भरे बदल भी विभिन्न रंगों का उत्सर्जन करते दृश्यमान हो रहे है।
प्रस्तुति : #gurudevobservatory 
https://www.gurudevobservatory.co.in/

सूर्य का रौद्र स्वरूप

सूर्य भगवान का विनाशक रौद्र रूप: सोलर मैक्सिमम के चलते बढ़ गए सौर तूफानों से पूरे विश्व की अर्थव्यवस्था को 2.4 खरब डॉलर अर्थात 200 खरब रुपए का नुकसान हुआ है। यह हमारे लिए एक चेतावनी है। 
प्रस्तुति : #gurudevobservatory https://www.gurudevobservatory.co.in/

Wednesday, July 9, 2025

तीन सूर्य

आश्चर्यो से भरा ब्रह्मांड: हमारा एक ही सूर्य है। पर २०१६ में ESO ने एक ऐसे ग्रह की खोज की थी जिसके तिन सूर्य है। यह ग्रह हमसे ३२० प्रकाश वर्ष दूर है व् १.६ करोड़ वर्ष उम्र का है। वहां त्रिकाल संध्या के लिए कितने सूर्य को कितनी बार अर्घ्य देना पड़ेगा !!!! ऐसे खरबों खरबों अदभुत रहस्यों से भरा है हमारा ब्रह्मांड।
A team of astronomers have used the SPHERE instrument on ESO’s Very Large Telescope to image the first planet ever found in a wide orbit inside a triple-star system.Credit: VLT/ESO
प्रस्तुति : #gurudevobservatory https://www.gurudevobservatory.co.in/

Tuesday, July 8, 2025

यह समाचार बिल्कुल झूठे है

यह समाचार झूठे हैं : वर्तमान में सोशल मीडिया में न्यूज़ चल रहे हैं कि स्पेसिफिक 3 तारीखों में पृथ्वी की अपनी ध्रुवा पर घूमने की गति कुछ मिली सेकंड कम हो जाएगी। मगर यह समाचार बिल्कुल भ्रामक है। इस पर बिल्कुल भी विश्वास ना करें । चित्र (C) : NASA,ESA,ESO
प्रस्तुति: #gurudevobservatory https://www.gurudevobservatory.co.in/

Monday, July 7, 2025

लीप सेकंड

पृथ्वी का रोटेशन नापने वाली संस्था IERS ने गुरुदेव वेधशाला को भेजे पत्र में कहा है की दिसंबर 2025 में कोई भी लीप सेकंड जोड़ा अथवा घटाया नही जायेगा।2017 में अंतिम लीप सेकंड जोड़ा गया था जिसके साथ कुल 37 लीप सेकंड जोड़े गए। इसके साथ ही वर्तमान में सोशल मीडिया में तीन तारीखों में पृथ्वी धीमी घूमने के न्यूज भ्रामक साबित हो चुके है। IERS declares that NO leap second will be introduced at the end of December 2025.The difference between Coordinated Universal Time UTC and the International Atomic Time TAI is :from 2017 January 1, 0h UTC, until further notice : UTC-TAI = -37 s
प्रस्तुति : #gurudevobservatory https://www.gurudevobservatory.co.in/

योग वाशिष्ठ

योगवासिष्ठ में वशिष्ठ ऋषि प्रभु श्रीराम को कहते हैं कि हमारे और परमात्मा के बीच माया का हरे रंग का एक पर्दा है l अगर उसे भेद लिया जाए तो ईश्वर के दर्शन हो सकते हैं l आइए अब आधुनिक विज्ञान को देखें l आप दंग रह जाएंगे l बिग बैंग की उत्पत्ति के बाद निकला सर्वप्रथम प्रकाश यानी इलेक्ट्रोमैग्नेटिक रेडिएशन (CMB) पूरे ब्रह्मांड में फैल चुका है l उसे कॉस्मिक माइक्रोवेव बैकग्राउंड कहते हैं l यह ब्रह्मांड की उत्पत्ति के 4,45,000 साल बाद से अब तक का इतिहास पूर्ण रूप से दिखाता हैl मगर इस प्रकाश की दूसरी तरफ,अर्थात पीछे की और बिग बैंग को देखा नहीं जा सकता l ज्यादातर हरे रंग में पूरे ब्रह्मांड में व्याप्त यह रेडिएशन क्या वह माया का पर्दा तो नहीं जिस को भेदकर बिग बैंग यानी कि परब्रह्म को देखना असंभव सा है l नेति-नेति l 
 पुनातू माम तत्सवितुर्वरेण्यम् lचित्र (C):WMAP, NASA
प्रस्तुति: #gurudevobservatory https://www.gurudevobservatory.co.in/