Monday, June 30, 2025

July Night Sky

जुलाई की रात्रि का आकाश: मोबाइल को सिर के एक फिट ऊपर इस तरह रखे की उत्तर लिखी हुई बाजू उत्तर की और इंगित करे। अब आपकी सामने आपके वहां का रात्रि आकाश है।चंद्रमा अलग अलग समय पर विभिन्न ग्रहों से युति बनायेगा। 29 से 31 तक कुंभ की उल्कावर्षा होगी।पर यह सब बादल न होने पर ही दिखेगा। कुछ समझ न आए तो गुरुदेव वेधशाला अथवा नजदीकी विज्ञान केंद्र का संपर्क करें। इसे स्वयं देखे और बच्चो को,अन्यो को दिखाए,अपनी सोशल साइट पर फॉरवर्ड करें क्योंकि आसमान तनाव हर लेता है।
 प्रस्तुति: #gurudevobservatory 
https://www.gurudevobservatory.co.in/

No comments: