गुरुदेव वेधशाला से आज १०/७/२५ और गुरुवार को श्री गुरु पूर्णिमा का चंद्र ,सूर्य से सर्वाधिक दूर और १८.६ वर्ष में एक बार आने वाले मेजर लुनार स्टैंडस्टिल पर था।अर्थात दक्षिण की सर्वाधिक नीचे की और था। बादलों के उस पार से चांदनी आने पर जल वाष्प से भरे बदल भी विभिन्न रंगों का उत्सर्जन करते दृश्यमान हो रहे है।
प्रस्तुति : #gurudevobservatory
No comments:
Post a Comment