Friday, March 22, 2024

बुध ग्रह को देखने का स्वर्णिम अवसर

बुध ग्रह को देखने का स्वर्णिम अवसर : खुल्ली आंखों से दिखाई देते पांच ग्रहों में से एक बुध को देखने का मौका कभी कभार ही मिलता है। इस बार 24/3/24 को वह पृथ्वी से सबसे ज्यादा कोणीय अंतर 19 डिग्री पर होने के कारण वह 23,24 और 25 मार्च को सूर्यास्त के बाद पश्चिम दिशा में 45 मिनिट तक दिखाई देगा। 2024 में इससे अच्छा वो किसी भी माह में नहीं दिखेगा। उसे देखे और माता प्रकृति का आभार माने। चित्र(C): NASA
प्रस्तुति: #gurudevobservatory 
https://www.gurudevobservatory.co.in/

No comments: