अत्यंत विराट : हमारे पिता सूर्यनारायण अलौकिक शक्तियों के भंडार है।उनमें से आश्चर्यजनक और अद्भुत तूफान निकालते रहते हैं ।वर्तमान में तीन दिन से दशकों में सबसे बड़ा कोरोनल हाल पृथ्वी के ठीक सामने चल रहा है। उसमें से निकल रहा सौर पवन पृथ्वी से टकरा रहा है और आने वाले और दो दिन तक G2 प्रकार के चुंबकीय तूफ़ान पैदा करेगा। इस अद्भुत दृश्य को चित्र में अवश्य देखें क्योंकि दशकों में कभी कभार ही इतना बड़ा छेद सूर्य के बिंब पर दिखाई देता है।
चित्र,डाटा (C): NASA,SDO
No comments:
Post a Comment