Sunday, March 23, 2025

दिव्य त्रिकोण

दिव्य त्रिकोण : रात्रि में 9 से 10 के बीच में सर उठाकर जेनिथ पर देखेंगे तो एक बड़ा त्रिकोण दिखाई देगा। जो  गुरुदेव वेधशाला से चित्र में प्रस्तुत किया गया है । उसमें बाई और नीचे मंगल ग्रह है ।ऊपर दिख रहा है वह पुरुष तारा है और दाईं और प्रकृति तारा है। यह दोनों तारे मिथुन राशि के हैं । इसके पश्चिम में जाएंगे तो सबसे चमकीला गुरु ग्रह दिखाई देगा और उसके दक्षिण में रोहिणी नक्षत्र दिखाई देगा। इनको देखें और प्रकृति का आभार माने । प्रस्तुति : #gurudevobservatory https://www.gurudevobservatory.co.in/

No comments: