OMG: वसंत संपात दिन के अंतिम सूर्यास्त के साथ अब दक्षिण ध्रुव पर ६ माह लंबी रात्रि शुरू हो चुकी है। वहां शोध संस्थान में रहने वाले वैज्ञानिक पूरे वर्ष में केवल एक बार ही सूर्योदय और सूर्यास्त देखते है। अर्थात छह माह की रात्रि और छह माह का दिवस। और माइनस ८० डिग्री ठंड। क्या हम ऐसे कठोर वातावरण को झेल पाते ?
No comments:
Post a Comment