Tuesday, May 2, 2017

हर साल गर्मी में बढ़ोतरी ,मार्च सबसे ज्यादा गर्म ,बड़े शहरों का तापमान 48 डिग्री को पार, ग्रीनलैंड एवं अन्य हिमखंड पिघलने की गति बड़ी ,CO2 406 पीपीएम पहुंचा ,  मिथेन वायू में खतरनाक वृद्धि, ग्रीन हाउस गैसेस चरम सीमा पर , समंदर की सतह में हर साल 3.4 mm की भयंकर बढ़ोतरी, कंबोडिया के 14000 स्क्वायर किलोमीटर के जंगलों का सफाया ,वाइल्ड फायर में बढ़ोतरी ,ऋतु चक्र का असंतुलन बढ़ा ,गर्मी चरम सीमा पर , गर्मी में बारिश एवं सूखा , वन्यजीव एवं पशु पक्षियों की कई प्रजातियां लुप्त हो गई lअब अन्य किसकी राह देख रहे हैं हम माता वसुंधरा को खत्म करने के लिए ?क्या हमारा कोई कर्तव्य नहीं ? नेचर को ईश्वर को आने वाली पीढ़ी को हम क्या जवाब देंगे? Data & Image credit: NASA ,NOAA

No comments: