Wednesday, May 3, 2017

अंटार्कटिका दक्षिण ध्रुव के 30 हिमखंड ग्लेशियर का ESA द्वारा उपग्रहों के जरिए किया गया पिछले 24 साल का सर्वेक्षण बता रहा है कि वह प्रतिवर्ष 15 क्यूबिक किलोमीटर की गति से पिघल रहे है और समंदर में जा रहे हैं lवैश्विक संतुलन के लिए अत्यंत आवश्यक हिमखंडों के पिघलने से गर्मी बढ़ेगी, ऋतु चक्र असंतुलित होगा ,समंदर की सतह बढ़ेगी ,पृथ्वी प्रतिरोधक क्षमता घटेगी ,मीठे पानी का स्रोत कम होता जाएगा, समंदर के प्रवाह बदलेंगे lउनके पीछे बढ़ता ग्लोबल वार्मिंग जिम्मेदार है lइमेज क्रेडिट:ESA


No comments: