Friday, June 9, 2017

Brightest Galaxies:  Galaxies Shine with the Brilliance of up to 100 Trillion Suns. हबल स्पेस टेलीस्कोप ने हम से 8 अरब प्रकाश वर्ष दूर इंफ्रारेड में 100 ट्रिलियन सूर्य एक साथ चमक रहे हो ऐसी आकाशगंगाओं को खोजा है l इन आकाशगंगाओं में प्रतिवर्ष 10,000 से ज्यादा तारे पैदा हो रहे हैं l यह विश्व की सर्वाधिक चमकने वाली आकाशगंगाएं हैं जिसको इंफ्रारेड में ही देखा जा सकता है l नेति नेति l परब्रह्म की और एक अत्यंत अद्भुत कृति l Image credit : HST

No comments: