Sunday, June 11, 2017

NASA Data Suggest Future May Be Rainier Than Expected. नए वैज्ञानिक आकलन बता रहे हैं कि पूर्वानुमान से अलग ही ट्रॉपिकल विस्तार में अत्यंत ज्यादा बारिश होने की संभावनाएं बढ़ रही है l ग्लोबल वॉर्मिंग के चलते बादलों का और हवा का पैटर्न बदलने के कारण ,अब तक जो नहीं माना जाता था वह होने जा रहा है ,और ज्यादा से घनघोर बारिश होने की आने वाले वर्षों में संभावनाएं बढ़ती जाएगी l यह खुशी के साथ में ऋतु चक्र के पूर्णतया असंतुलन का समाचार भी कहा जाएगा l credit: NASA/JPL

No comments: