Wednesday, July 19, 2017

रोहिणी नक्षत्र से जाने जाने वाला, वृषभ राशि की आंख समान, सूर्य से 550 गुना तेजस्वी और हम से 62 प्रकाश वर्ष दूर Aldebaran star आज 19/7/17 मंगलवार की मध्य रात्रि में 3:33 को चंद्रमा के पीछे छुप  जाएगा और फिर 4: 29 को चंद्रमा के पीछे से बाहर आ जाएगा l यह आच्छादन या विधान जहां बादल नहीं होगे वहां पूरे भारतवर्ष से दिखाई देगा और अपने आप में रोमांचकारी होगा l इसकी वीडियो और फोटो भी निकाले जा सकेंगे l Moon will occult Aldebaran tonight from 3:32 to 4:29 AM.

No comments: