समुद्र की सतह से 32 किलोमीटर ऊपर ओजोन वायु का लेयर बना हुआ है जो हमें सूर्य की अल्ट्रावायलेट किरणों से सतत बचाता रहता है l पिछले शतक से हुई औद्योगिक क्रांति और अन्य जहरीली गैसेस ने इस को काफी नुकसान पहुंचाया है और अंटार्टिका पर बहुत बड़ा होल क्रिएट हुआ है l वर्तमान की खोज बता रही है कि Dichloromethane जो उद्योग में उपयोग में लिया जाता है और जिसको रेगुलेट नहीं किया गया है उसका अभी वर्तमान में उपयोग करना बंद नहीं किया गया तो ओजोन के वर्तमान छेद को ठीक होने में 5 से 30 साल और लग सकते हैं l credit : NOAA, NASA

No comments:
Post a Comment