Saturday, July 29, 2017

जैसा कि हमने 22 जून 2017की पोस्ट में लिखा था , हम सब जो कि Tropical विस्तार में रह रहे हैं उन सबको , अत्यंत भारी, धुआंधार बारिश का सामना करना पड़ेगा l ठीक बिल्कुल वैसा हो रहा हैl क्लाइमेट चेंज और ग्लोबल वॉर्मिंग के चलते  जमीनी पानी आसमान में अत्यंत ही भारी मात्रा में चला जाता है lवह साथ में गर्मी भी धरती से बाहर जाने से रोक देता है ,जिसके चलते और ज्यादा से ज्यादा पानी बादलों में बाष्पीभवन हो कर चला जाता है और परिणाम स्वरुप अत्यंत भारी बादल बन जाता है l तब यह पानी धुआंधार बारिश के रूप में गिरता है और कहीं पर जमीन बिल्कुल सुखी कर देता है l साथ में ला नीना भी सक्रिय होता देखा गया है lअब ट्रॉपिकल विस्तार में दर्जनों इंच बारिश की संभावना बढ़ती चली आ रही है l इस पर सर्वाधिक ध्यान देकर कुछ ठोस कदम उठाने के लिए तंत्र और और हम जनता जनार्दन सबको आगे आना चाहिए l हमारे इस आकलन को अनसुना ना किया जाए l Image credit: NOAA


No comments: