Friday, August 4, 2017

श्रावणी पर्व और रक्षाबंधन , 7 अगस्त 2017 ,सोमवार की रात्रि को पूरे भारतवर्ष में खंडग्रास चंद्रग्रहण दिखाई देगा l चंद्रमा के पूर्व दक्षिण से नीचे की ओर रात्रि 9:15 को छाया चंद्र ग्रहण शुरू होगा, जो रात्रि 11:50 को महत्तम ऊंचाई पर पहुंचेगा और मध्य रात्रि 2:22 को संपूर्ण मुक्त होगा l खंडग्रास ग्रहण रात्रि 10:52 से 12:48 तक चलेगा lकुल 5 घंटे 4 मिनट तक चलने वाले इस खंडग्रास चंद्रग्रहण में चंद्रमा का नीचे वाला करीबन वन थर्ड हिस्सा काला दिखाई देगा l उस समय वह मकर राशि में होंगे और उसके पश्चिम की ओर शनि महाराज के दर्शन होंगे l चंद्रग्रहण के फोटो भी खींचे जा सकेंगे lअगर बादल नहीं है तो भारत के घनी आबादी वाले शहर से और छोटे गांव से कहीं से भी यह ग्रहण खुली आंखों से देखा जा सकता है l निश्चिंत हो करके देखें l एक बच्चे की तरह वैज्ञानिक नजर से देखें lआप कुदरत में खो जाएंगे l हां और कुदरत के इस अद्भुत दिव्य दर्शन को देख कर के  कुदरत को थैंक यू कहना भी ना भूले l दिव्य दर्शन पुरोहित, गुरुदेव ऑब्जर्वेटरी ,श्री गायत्री प्रज्ञापीठ ,करेली बाग ,बड़ौदा l Image credit: Larry Koehn & NASA




No comments: