Tuesday, August 1, 2017

Scientists using the ESA/NASA SOHO solar observatory have found long-sought gravity modes of seismic vibration that imply the Sun’s core is rotating four times faster than its surface. Credit :SOHO, ESA ,NASA
दशकों बाद सोहो ऑब्जर्वेटरी के डाटा से पुष्टि हुई है कि लो फ्रीक्वेंसी ग्रेविटी वेव्स सूर्य के भीतर से निकलते हैं और उसके चलते सूर्य का केंद्र केवल 1 सप्ताह में अपनी एक्सेस पर घूम लेता है l यह उसकी सतह से 4 गुना ज्यादा स्पीड है l याद रहे की सूर्य की सतह अपने इक्वेटर  पर 25 दिन में और ध्रुव पर 35 दिन में घूम लेती हैं lअद्भुत और निराला है सविता देवता का यह नर्तन lएक ही सूर्य के एक साथ तीन अलग-अलग नृत्य l क्या कोई कर सकता है भला ऐसा !!!!!!

No comments: