Tuesday, October 31, 2017

MELTING SNOW AIDS ABSORPTION OF CARBON DIOXIDE. कहा जाता है कि निराशा में भी आशा की किरण छुपी होती है l ठीक वैसा ही हो रहा हैl ग्लोबल वार्मिंग के चलते ध्रुवीय बर्फ जल्दी से पिघल रही है मगर इसके चलते उत्तर के एवम यूरोप एशिया के जंगलों में बसंत जल्दी आ रही है l जिसके चलते पौधे जल्दी निकल आते हैं ,जो प्रतिवर्ष 3:30 पर्सेंट कार्बन डाइऑक्साइड कम कर रहे हैं l नेचर तो अपना काम कर ही रही है मगर हम कब करेंगे इसके ऊपर सोचना हमारा भी कर्तव्य हैं l दिव्य दर्शन पुरोहित, गुरुदेव ऑब्जर्वेटरी, वडोदरा l  Credit: ESA

No comments: