Saturday, November 4, 2017

कल 3 नवंबर 2017 को बड़ौदा से 62 किलोमीटर दूर  आवाखल गांव में श्री गायत्री प्रज्ञापीठ, गुरुदेव ऑब्जर्वेटरी, कारेली बाग, बड़ोदरा द्वारा 85 वा पुस्तक मेला रखा गया l सुभानपुरा शाखा द्वारा व्यसनमुक्ती प्रदर्शनी भी लगाई गई l उल्लेखनीय के यहां पर पटेल समाज द्वारा निष्कलंकी सत पंथी संप्रदाय का अमृतवाणी सत्संग रखा गया था l इसमें प्रतिदिन हजारों लोग आसपास के सभी गांव से लाभान्वित होने हेतु सम्मिलित होते थे l मेले में गुरुदेव लिखित महिला उत्कर्ष, पारिवारिक समस्या ,बाल निर्माण ,सामाजिक समस्या एवं अध्यात्म विज्ञान पर ब्रह्मभोज यानी कि आधी कीमत पर साहित्य उपलब्ध कराया गया l इसके अलावा स्टिकर, फोटोग्राफ्स, जोला ,माला ,उपवस्त्र इत्यादि भी उपलब्ध कराए गए l उल्लेखनीय की सत्संग में दूर दराज से कृषि से जुड़े पटेल समाज एवं उसके मजदूर सम्मिलित होते रहेंl उन लोगों तक यूग साहित्य पहुंचाने का अवसर इस मेले ने प्रदान कियाl इस विस्तार में भूपेंद्र भाई एवं लीला बेन पटेल द्वारा सालों से व्यसनमुक्ती एवं गायत्री परिवार का प्रचार प्रसार होता रहा हैl



No comments: