Wednesday, November 8, 2017

2017 सर्वाधिक गर्म 3 वर्षों में से एक रहा है l आश्चर्यजनक रूप से इस वर्ष पूरे विश्व में प्राकृतिक आपदाओं का कहर बरसा lसूखा .फ्लड ,चक्रवात हिमपात ,भूस्खलन अपनी चरम सीमा पर रहे l क्लाइमेट चेंज इस सब का जन्मदाता है l वर्तमान में कहे जाने वाले सर्दी के मौसम में भी गर्मी 30 डिग्री को छू रही है lक्लाइमेट चेंज -ग्लोबल वार्मिंग अब आने वाले वर्षों में हमें कहां ले जाएगा वह कहना असंभव है l कार्बन डाइऑक्साइड 407 पीपीएम पहुंच गया जो कम होने का नाम नहीं ले रहा है l इसके अलावा सभी ग्रीन हाउस गैसेस बढ़ते ही जा रहे हैं और हम केवल ईश्वर नामजप और मौज में लगे रहते हैं l क्लाइमेट चेंज को अभी नहीं रोका तो हम आने वाली पीढ़ी के गुनाहगार होंगे l माता वसुंधरा भी हमें कभी माफ नहीं करेगी l दिव्य दर्शन पुरोहित, गुरुदेव ऑब्जर्वेटरी, वडोदरा l




No comments: