Thursday, November 9, 2017

Greenhouse gas concentrations surge to new record says WMO.  वर्ल्ड मीटरोलॉजीकल ऑर्गनाइजेशन ने एक खतरनाक, चौका देने वाला रिपोर्ट प्रस्तुत किया है l जिसके मुताबिक 2016 में कार्बन डाइऑक्साइड और मिथेन पिछले 8 लाख वर्ष की अपेक्षा सबसे अधिक रहें l कार्बन पृथ्वी के वातावरण में सैकड़ों सालों तक जमा रहता है और समंदर में तो उससे भी ज्यादा l और कोई जादुई छड़ी भी नहीं जो कार्बन को समाप्त कर सके l मानवी की भौतिक सुख की दौड़ने यह जो राक्षसों को पैदा किया है वह इस सदी के अंत तक पृथ्वी को भयंकर गर्म कर देंगे l हमें आने वाले सालों में अत्यधिक गर्मी एवं प्राकृतिक आपदाओं का सामना करने हेतु तैयार होना पड़ेगा l दिव्य दर्शन पुरोहित, गुरुदेव ऑब्जर्वेटरी ,वडोदराl Credit: WMO


No comments: