Wednesday, November 15, 2017

Leonid meteor shower will be peak on November 17 or 18, as our world crosses the orbital path of Comet Tempel-Tuttle. वर्ष की प्रख्यात उल्कावर्षा में से एक सिंह की उल्कावर्षा आज और कल की रात्रि में अपनी चरम सीमा पर होगीl टेंपल टटल कॉमेट से होने वाली यह उल्कावर्षा प्रति घंटे ऑब्जर्वर की साइट के हिसाब से 10से15 देखने को मिलेगी lसिंह राशि के पास से मघा नक्षत्र के ठीक ऊपर यह उल्कावर्षा दिखाई देगीl क्योंकि चांदनी नहीं है तो वह बहुत अच्छी तरह से दिखाई देगीl इसके ठीक नीचे गुरु ग्रह दिखाई देगा इसके साथ में मिथुन राशि की उल्का वर्षा भी दिखाई देगीl रोंगटे खड़े कर देने वाली इस वर्षा को देखने के बाद प्रकृति को थैंक्स कहना ना भूले l इसे पूर्व से पश्चिम की ओर चल रही सिंह राशि में मध्यरात्रि से ब्रह्म मुहूर्त तक देखा जा सकता हैl दिव्य दर्शन पुरोहित ,गुरुदेव ऑब्जर्वेटरी ,वडोदरा l


No comments: