Tuesday, November 14, 2017

Chemical make-ups of the Sun and a cluster of galaxies are similar , says JAXA.
ऋषि कहता है "एक नूर ते सब जग उपजा" यानी एक ही तत्व है जिसमें से पूरा विश्व उत्पन्न हुआ है lउसकी कुछ कुछ झलकियां विज्ञान ने भी खोज निकाली है l वर्तमान में हुई खोज बताती है कि सूर्य नारायण का जो केमिकल कंपोजीशन है ठीक उसी प्रकार का कंपोजीशन ययाति Galaxy क्लस्टर में भी मिला है l एक Galaxy में कई अरब  तारे होते हैं , ऐसी सैकड़ों Galaxy से 1 क्लस्टर बनता है l दिव्य दर्शन पुरोहित , गुरुदेव ऑब्जर्वेटरी , वडोदरा l Credit: JAXA

No comments: