Month started from today is the longest lunar month of this century. आज सोमवती अमावस्या से शुरू हो रहा महीना इस पूरी सदी का ,यानी कि 21 मी सदी का, यानी कि पूरे सौ साल का सबसे लंबा महीना होगा l कुल 29 दिन 19 अवर्स और 47 मिनिट का यह माह , एवरेज से 7 घंटा 4 मिनट ज्यादा लंबा होगा l कल मंगलवार को चंद्रमा पृथ्वी से सबसे दूर की पोजीशन में पहुंचेगा , जिसके चलते यह हो रहा है l इस सदी का सबसे छोटा चंद्रमास 2053 में आयेगा l दिव्यदर्शन पुरोहित ,गुरुदेव ऑब्जर्वेटरी, गायत्री प्रज्ञापीठ ,वड़ोदरा l
No comments:
Post a Comment