Wednesday, December 20, 2017

Very happy winter solstice. पृथ्वी के  23.5 डिग्री झुकाव की वजह से सूर्यनारायण कल 21/12/2017 की रात्रि 9:28 को अपने दक्षिण के महत्तम बिंदु मकर वृत्त पर पहुंचेंगे और वहां से फिर वापस चलना शुरू करेंगे l जिसके चलते अब सूर्य का उत्तरायण पर्व शुरू होगा l अब हमारे यहां उत्तर गोलार्ध में लंबे दिवस की शुरुआत होगी और रात्रि क्रमशः छोटी होती हुई चली जाएंगी l इसके साथ में मध्य रात्रि में उत्तर दिशा के पास ध्रुव के तारे के थोड़े नीचे Ursid उल्कावर्षा भी देखी जाएंगी l सूर्य नारायण के इस मंगलदाई महापर्व उत्तरायण पर्व की आप सबको पुरोहित परिवार की ओर से हार्दिक शुभकामनाएं l दिव्यदर्शन पुरोहित , गुरुदेव ऑब्जर्वेटरी  ,गायत्री प्रज्ञा पीठ , वड़ोदरा l



No comments: