Sunday, May 27, 2018

NGC 1032, edge on galaxy, is one of the best pictures by. HST shows deep space, hundreds of galaxies, giant halo & gigantic black hole at the center as one in our milky way. These black holes are the passages for space traveling.Are you agree with me? Image credit: ESA, NASA, HST
क्या आप जाना चाहते हैं लोक लोकांतर की यात्रा पर तो यह पढ़ें l
NGC 1032 हबल स्पेस टेलीस्कोप का एक श्रेष्ठ चित्र हैl जिसमें अन्य सैकड़ों Galaxy ,अत्यंत विराट हेलो और Galaxy के अंदर का अति विशाल ब्लैक होल दिख रहा है l यह स्पाइरल Galaxy है मगर हमारे साथ में ऐसा एंगल बनाती है जिससे हम उसको केवल एक रेखा की तरह देख रहे हैं l संपूर्ण सापेक्ष है ,रिलेटिव है पूरा ब्रह्मांडl हमारी स्वयं की आकाशगंगा में भी हमारे सूर्य से 40 लाख गुना बड़ा अति विराट ब्लैक होल है lयह महा सूर्य है जिसकी हमारा सूर्य प्रदक्षिणा करता है lऔर यह महा सूर्य ही हमारी आकाशगंगा का जन्मदाता व संतुलन कर्ता है और वह अति सविता यानी कि परमब्रह्म की प्रदक्षिणा करता है l क्या आप यह भी जानते हैं कि यह सब ब्लैक होल्स दूसरे विश्व में जाने के लिए एक पैसेज भी हैं l जिसे युगऋषि श्री श्रीराम शर्मा आचार्य जी ने देवयान मार्ग बताया है l जिसके द्वारा हमारे ऋषि लोक लोकांतर की यात्रा कर सकते थे इसी बात को विश्व विख्यात खगोलविद कार्ल सेगन ने भी दोहराया था l अत्यंत अलौकिक और अनिवर्चनीय है परब्रह्म का यह स्वरूप हमारा ब्रह्मांड l दिव्य दर्शन पुरोहित ,गुरुदेव ऑब्जर्वेटरी, गायत्री प्रज्ञापीठ ,कारेली बाग ,वडोदरा l

Image credit : ESA, NASA, HST

No comments: