Sunday, June 3, 2018

गायत्री के देवता सूर्यनारयण का आसमानी ढलान , डेक्लिनेसन , आज गुरुदेव वेधशाला,गायत्री प्रज्ञापीठ,वड़ोदरा के लैटीट्यूड से मैच होने की वजह से दुपहर 12:35 को जब सूर्यनारायण मध्यांतर रेखा पर आये तब सभी चीजों की परछाई कुछ क्षणों के लिए गायब हो गयी। आप चित्रों में परछाई का पश्चिम से पूरब तक चलना और बीचमे गायब होना देख सकते है। चूडिया,पाइप्स व् कपलिंग्स की पूर्ण  सेडो ,वृक्ष के शेडो का उनके निचे आ जाना ,बर्तन व् अथर्ववेद की किताब का सेडो गायब होना देख सकते है। इस प्रयोग से सभी को और खास करके बच्चो को लोकल नून , सूर्य और पृथ्वी की गति ,अयनगति ,अक्षांस-रेखांश ,प्रकाश और परछाई का सिद्धांत इत्यादि खेल खेल में ही सिखाया जा सकता है।

Zenithal Sun,Zero Shadow Moment at Gurudev Observatory on 3rd June 2018 at local noon, 12:35 PM, IST .This was happen as the declination of the Sun was matched with the latitude of Gurudev Observatory.One can see the passing of shadow of several things from west to east & also can see the zero shadow in between.This experiments helps to teach the students various celestial & space science phenomena very easily.





No comments: