Saturday, June 16, 2018

According to the study, ice losses from Antarctica are causing sea levels to rise faster today than at any time in the past 25 years. It rises 0.6 mm per year. This the time to do for our mother Earth. मेरे मास्टर श्रीराम शर्मा आचार्य जी ने 40 के दशक में बताई बातें सत्य हो रही हैं l वर्तमान की उपग्रहीय खोज बता रही है कि 1992 से अंटार्टिका की हिम शिलाएं एक समान स्थिर रूप से पिघल रही थी और प्रतिवर्ष 80 बिलियन बर्फ समुद्र में जा रहा था l जिसके चलते समुद्र की सतह प्रतिवर्ष 0.2 MM बढ़ रही थी l मगर मानवीय करतूतो से उपजे ग्लोबल वार्मिंग ने समुद्र को भी इतना गर्म कर दिया है कि 2012 से यह 3 गुना ज्यादा ,220 बिलियन टन प्रति वर्ष के हिसाब से पिघल रही है l जिसके चलते अब 0.6 MM प्रतिवर्ष की गति से समंदर ऊपर उठता चला जा रहा है l समुद्र के किनारों पर विश्व की बहुत ज्यादा पॉपुलेशन चल रही है ,न जाने आने वाले वर्षों में उनका क्या होगा lअब माता प्रकृति और क्या क्रोध करेगी ?यही समय है कुछ कर गुजरने का l अभी या कभी नहीं lकरें या मरे lआओ माता प्रकृति को शांत शीतल और स्थिर होने की प्रार्थना करें l दिव्यदर्शन पुरोहित ,गुरुदेव ऑब्जर्वेटरी, गायत्री प्रज्ञापीठ ,कारेली बाग ,वडोदरा l image credit: ESA

No comments: