Friday, June 15, 2018

Day time Venus & crescent moon.  गुरुदेव ऑब्जर्वेटरी से सूर्यास्त के समय संध्या के प्रकाश में दृश्यमान ,ऊपर पश्चिमी आकाश का सबसे तेजस्वी शुक्र ग्रह तथा उसकी दाई और नीचे दूज का चंद्रमा l यह दोनों अत्यधिक तेजस्वी है इसीलिए जाले में भी दिखाई दिए l प्रतिपदा के चंद्र को देखना सभी के लिए संभव नहीं मगर दूज का चंद्र देखने से चंद्रमास कि जैसे शुरुआत हो जाती है lप्रकृति के इस अद्भुत नजारे को देखकर उस परमपिता को थैंक्स करना ना भूलें l दिव्यदर्शन पुरोहित  ,गुरुदेव ऑब्जर्वेटरी ,गायत्री प्रज्ञापीठ, वडोदरा l




No comments: