Tuesday, June 26, 2018

Saturn , Most beautiful planet of the solar system , will be at opposition on 27/6/2018 . शनि ,कर्मफल प्रदाता, सौरमंडल का सबसे सुंदर ग्रह, दूसरे नंबर का सर्वाधिक बड़ा फिर भी वजन में पृथ्वी से हल्का, ऐसा अद्भुत ग्रह कल 27 जून शाम 6:30 बजे सूर्य से ठीक अपोजीशन में आएगा l जिसके चलते पृथ्वी सूर्य और शनि के ठीक बीच में आ जाएगी l कल और इस पूरे माह हम शनि ग्रह को पूरी रात्रि में सूर्यास्त से सूर्योदय तक देख सकेंगे l वर्तमान में 135 करोड़ किलोमीटर दूर चल रहा शनि तेजस्वी दिखाई देगा l अगर आपके पास टेलिस्कोप है तो उसकी अद्भुत सुंदर रिंग्स भी दिखाई देंगीl शनि से पश्चिम की ओर क्रमशः गुरु और शुक्र और पूर्व की और मंगल भी दिखाई देंगे lकल और परसों पूर्णिमा का चंद्र भी उसके साथ रहेगा और कल तो चंद्र एवं शनि की आनंददायक युति दिखाई देगी lतो आईए डरिए नहीं ,कुदरत के इस अद्भुत ग्रह को देखना ना भूलेंl दिव्य दर्शन पुरोहित, गुरुदेव ऑब्जर्वेटरी ,गायत्री प्रज्ञापीठ करेली बाग, बड़ोदराl
Image credit : HST ,STSCI



No comments: