Tuesday, June 26, 2018

Climate change created by human drives the global climate at very dangerous level . It is a main root cause of flood, draught, cyclones, unexpected heavy rain & wind pattern & various natural disaster. CO2 raise from 207 to 408 ppm & it will reach to 2100 ppm at the end of this century if trend would not stopped.
This is the time to do for mother earth & nature. सुख पाने की चाहत से हो रही इंसान की अंधी दौड़ की वजह से पैदा हो रहे क्लाइमेट चेंज से अब और भी ज्यादा फ्लड ,सूखा ,चक्रवात, अत्यंत भारी वर्षा ,पवन में बदलाव जैसी प्राकृतिक आपदाएं होगी lCO2 207 से 407 पीपीएम पहुंच गया है lइसे अभी हमने बंद नहीं किया तो इस सदी के अंत तक वह 2100 PPM पहुंच जाएगा l अगर अब भी हम सचेत नहीं हुए तो फिर कब होंगे ? क्या सब कुछ समाप्त होने के बाद ?यही समय है कुछ कर गुजरने का माता पृथ्वी के लिए lअभी या कभी नहीं lकरें या मरे l दिव्यदर्शन पुरोहित, गायत्री प्रज्ञापीठ गुरुदेव ऑब्जर्वेटरी ,वडोदरा l

No comments: