भूमि पुत्र मंगल ग्रह इस माह 15 साल के बाद पृथ्वी से सबसे नजदीक आ रहा है ,इसीलिए अधिक चमकीला दिख रहा है l मगर मई महीने में मंगल पर आए तूफान की वजह से पहली बार मंगल ग्रह पूरी तरह से तूफान से ढक चुका है l उसके चलते वह सर्वाधिक तेजस्वी और सालों के बाद वर्णनातीत अलग ही दिखता है l इसको देखना अपने आप में रोंगटे खड़ा कर देता है l सूर्योदय के बाद पूर्व से उदित होता हुआ यह ग्रह पूरी रात्रि में आसमान में चलता हुआ दूसरे दिन सूर्योदय पर पश्चिम दिशा में अस्त होता देखा जा सकता है l दिव्यदर्शन पुरोहित, गुरुदेव ऑब्जर्वेटरी ,गायत्री प्रज्ञापीठ, कारेली बाग, वडोदरा l
Image credit: ISRO, NASA, space weather ,Raffealo Italy .
Image credit: ISRO, NASA, space weather ,Raffealo Italy .
No comments:
Post a Comment