नई खोज बता रही है कि इस विराट ब्रह्मांड का एक छोटा सा बिंदु , हमारा घर ,हमारी मिल्की वे आकाशगंगा लगभग दो लाख प्रकाश वर्ष जितनी बड़ी है l पहले माना जाता था कि यह एक लाख प्रकाश वर्ष जितनी बड़ी है, परंतु मिल्की वे के बाहर के छोर के तारों के नाप के साथ अब इसका विराट आकार सामने आ रहा है lइसके साथ में अब इसमें रहे तारों की संख्या भी लगभग 2 गुनी हो जाएगी l इसमें ध्यानाकर्षक बात यहां है कि विज्ञान हमेशा नए आविष्कारों को स्वीकार करता है पुराने मैं अटक नहीं रहता l दूसरा यह विराट ब्रह्मांड आश्चर्यजनक है ,हर क्षण वह बदलाव दिखाता रहता है l हम भी इस दोनों पर चलकर हमारा जीवन सार्थक करें l दिव्यदर्शन पुरोहित ,गुरुदेव ऑब्जर्वेटरी ,गायत्री प्रज्ञा पीठ , कारेली बाग , वडोदरा l
Image credit: NASA, CALTECH
Image credit: NASA, CALTECH
No comments:
Post a Comment