योगवासिष्ठ में वशिष्ठ ऋषि प्रभु श्रीराम को कहते हैं कि हमारे और परमात्मा के बीच एक माया का हरे रंग का पर्दा है l अगर उसे भेद लिया जाए तो ईश्वर के दर्शन हो सकते हैं l आइए अब आधुनिक विज्ञान को देखें l आप दंग रह जाएंगे l बिग बैंग की उत्पत्ति के बाद निकला सर्वप्रथम प्रकाश यानी इलेक्ट्रोमैग्नेटिक रेडिएशन पूरे ब्रह्मांड में फैल चुका है l उसे कॉस्मिक माइक्रोवेव बैकग्राउंड कहते हैं l यह ब्रह्मांड की उत्पत्ति के 445000 साल बाद से अब तक का इतिहास पूर्ण रूप से दिखाता हैl मगर इस प्रकाश के उस और बिग बैंग को देखा नहीं जा सकता l ज्यादातर हरे रंग में पूरे ब्रह्मांड में व्याप्त यह रेडिएशन क्या वह माया का पर्दा तो नहीं जिस को भेदकर बिग बैंग यानी कि परब्रह्म को देखना असंभव सा है l नेति-नेति l पुनातू माम तत्सवितुर्वरेण्यम् l दिव्यदर्शन पुरोहित ,गुरुदेव ऑब्जर्वेटरी ,गायत्री प्रज्ञापीठ ,कारेली बाग ,वडोदरा l
Image credit : WMAP, NASA
Image credit : WMAP, NASA
No comments:
Post a Comment