श्रावणी महापर्व पर आज श्री गायत्री प्रज्ञापीठ ,करेली बाग ,बड़ोदरा पर प्रातः काल यज्ञोपवीत परिवर्तन , समूह रक्षाबंधन ,वृक्षारोपण संकल्प ,गायत्री यज्ञ तत्पश्चात फलाहार उत्साह पूर्ण वातावरण में संपन्न हुआ l इतनी भागदौड़ भरी जिंदगी में भी परिजनों ने देव संस्कृति के प्रति अपनी निष्ठा बनाए रखी यह उज्जवल भविष्य की ओर इंगित करता है l







No comments:
Post a Comment