Friday, August 24, 2018

GURUDEV OBSERVATORYमंगल और श्रावण शुक्ल द्वादशी के चन्द्रमा की गुरुदेव वेधशाला से 23/08/2018 की रात्रि चित्रांकित की गयी मनोहारी युति। ठीक निचे वर्तमान में पृथ्वी से सबसे नजदीक व् अपोसिशन में आया हुआ मगल अत्यंत चमकीला दिख रहा है। बादलो के बीचमे से चन्द्रमा के प्रकाश का अद्भुत रिफ्रेक्शन होता दिखाई दे रहा है। Moon & Mars conjunction on the night of 23/08/2018.Mars is at its greatest magnitude so both the celestial objects looking awesome. Moon light passes through the clouds looking great.

No comments: