Saturday, January 12, 2019

उत्तरायण पर्व था 21/12/18  को ,जिस दिन सूर्यनारायण ने 3: 52 AM  को उत्तर की और प्रयाण किया जब की सूर्यनारायण 20/1/19 को साम धनु में से मकर राशि में प्रवेश करेंगे यानि की उस दिन होगी मकरसंक्रांति। यानि 14/1/19 को ना है उत्तरायण और ना है मकरसंक्रांति। ऐसा होता है पृथ्वी के 23.5 डिग्री के जुकाव के कारण उसके बनाये प्रेसिसन चक्र की वजह से। हर साल 50 विकला सम्पात बिंदु के आगे खिसकने से खगोल में भारी बदलाव होता है जिसे ध्यान में रखना अत्यंत आवश्यक है। #gurudevobservatory.co.in

No comments: