Sunday, January 20, 2019

आस्मां के झरोखे में एक बार फिर दिव्यनृत्य दिखाई देगा। 22/1/20 ,मंगलवार के ब्रह्ममुहूर्त में सूर्योदय से पूर्व , पूर्व दिशा में शुक्र और मंगल ग्रह की केवल डेढ़ डिग्री की अद्भुत अवर्णनीय युति दृश्यमान होगी। वैसे शुक्र हम से उस दिन 12 करोड़ जब की गुरु 90 करोड़ किलोमीटर दूर होगा। परंतु पृथ्वी से वो एक दूसरे से बतियाते दिखाई देंगे। सबसे चमकीले शुक्र के पास में गुरु होगा और उससे थोड़ी दूर दक्षिण की और वृश्चिक राशि का प्रख्यात रेड जाइंट स्टार पारिजात दिखाई देगा। इस अद्भुत नर्तन को देख उस विराट को थेंक्स कहना ना भूले। 
#gurudevobservatory.co.in 

No comments: