Thursday, March 21, 2019

मेसर टेप,100 mm लम्बे रोड जैसे सिंपल साधनो से आज वसंत सम्पात दिन पर लोकल नून पे कुल 7 इंटरवल पर पृथ्वी का ध्रुवीय सरकम्फरन्स और पृथ्वी की ध्रुवीय त्रिज्या नापन गुरुदेव वेधशाला से किया गया। हमें अत्यंत प्रसन्ता है की हमने १२:४५ पर सबसे श्रेष्ठ नापन किया।हमें ध्रुवीय सरकम्फरन्स 39,842 किलोमीटर और ध्रुवीय त्रिज्या 6,344 किलोमीटर प्राप्त हुयी। जब की नासा के हिसाब से यह क्रमशः 39,931 और 6,356 किमी है। सेटेलाइट के नापन से अत्यंत ही नजदीक मिला यह मापन खगोलविज्ञान की गाणितिक गणना की श्रेठतम सिद्धि कही जाएगी। इस प्रकार के प्रयोग से पृथ्वी -सूर्य की गति ,परछाई ,प्रकाश ,लोकल नून ,सम्पात दिन का महत्व ,पृथ्वी की जिओलॉजी और उसका नापन इत्यादि सिखने में सहायता मिलती है।इसको सीखने के लिए , डाटा टेबल्स के लिए गुरुदेव वेधशाला का संपर्क करे। #gurudevobservatory.co.in

Today on the spring equinox day ,21/03/2019 we did  Eratosthenes Experiment to measure Polar Circumference & Radius of the Earth.
With help of very simple instruments e.g. a 100 MM rod,Measurement tape,cellphone & of course the Sun light , we measure the data at local noon.

We took 7 measurement at regular interval but find very perfect at the time of Solar transits of local meridian . i.e.12:45 PM IST. (7:30 UT).

We are proud to say that we found the Polar circumference as 39,842.2274 KM. (Actual is 39,931 KM according to GSFC,NASA ) & Polar radius as 6344.96 KM (Actual is 6356 KM as per GSFC,NASA ). I have attached few pictures with this.




No comments: