A very happy spring equinox to all of you.पृथ्वी के झुकाव के कारण सूर्यनारायण प्रतिवर्ष दो बार भूमध्य रेखा क्रॉस करते है। इस बार फाल्गुन पूर्णिमा होलिकादहन पर्व पर ,२०/३/१९ की मध्यरात्रि ३:२८ को वे भूमध्यरेखा पर पहुंचेंगे जिसके चलते २० और २१ मार्च दोनों दिवस सूर्यनारायण एक्सेक्ट पूर्व में उदित और पश्चिम में अस्त होंगे। याद रहे ऐसा वर्ष में केवल दो बार ही होता है। बाकि के दिनों में सूर्य कभी भी एक्सेक्ट पूर्व पश्चिम उदित अस्त नहीं होते है। और इसके चलते लगभग पूरी पृथ्वी पर दिन और रात्रि एक समान होंगे। ऐसे इस अद्भुत वसंतसंपात दिवस की आप सबको पुरोहित परिवार की और से हार्दिक मंगल कामनाये। दिव्यदर्शन पुरोहित #gurudevobservatory.co.in
No comments:
Post a Comment