Super full moon after 19 years on Spring Equinox.आगामी होलिकापर्व की रात्रि अद्भुत होगी। उस दिन सूर्यनारायण वसंतसंपात में होंगे और उसी रात्रि पूर्णिमा का चंद्र महाचंद्र ,सुपरमून होगा। वसंतसंपात पर सुपरमून की ऐसी अद्भुत घटना 19 वर्ष पूर्व हुयी थी और अब 11 वर्ष बाद होगी। इसके साथ 2019 का यह तीसरा और अंतिम सुपरमून १४% बड़ा और ३०% तेजस्वी होगा और सुपर टाइड्स लाएगा। पर मेरा यह मानना है की चूँकि यह इक्वीनोक्स पर ही होगा तो वह 30 % भी ज्यादा यानि की अब तक नहीं देखा होगा इतना तेजस्वी ,चमकीला और बड़ा दिखाई देगा। दिव्यदर्शन पुरोहित #gurudevobservatory.co.in
No comments:
Post a Comment