Astronomers have found that the Milky Way weighs in at about 1.5 trillion solar masses within a radius of 129 000 light-years from the galactic center.
हब्बल और गाया स्पेस टेलिस्कोप के उपयोग से हमारी आकाशगंगा का वजन नापा गया है।200 अरब तारो से भरी और डार्कमैटर से आच्छादित हमारी विराट आकाश गंगा का कुल वजन 1.5 खर्व सूर्य के वजन के सामान है। यानि की १५ के पीछे १२ शून्य जोड़े उतना। इतनी विराट हमारी गैलेक्सी फिर भी ब्रह्माण्ड में अणु से भी छोटी तो फिर इसमें सौर मंडल तो कुछ भी नहीं और पृथ्वी तो परमाणु के नाभिक से भी छोटी। और हम है ,हमारा अहंकार है की हम ही हम और कुछ नहीं। अगर यही विराट को देखे ,कम से कम दिन सूर्य और रात्रि में तारो को देखे तो भी समाधी लग जाये। उस विराट की पूर्णता का अनुभव ही खगोल विज्ञानं की सार्थकता है और मानव जन्म की भी। दिव्यदर्शन पुरोहित #gurudevobservatory.co.in Data & Image credit: NASA,ESA,HST,GAIA
No comments:
Post a Comment