Saturday, March 9, 2019

OMG: We have crossed all the limit of climate change.
सावधान: CO2 पहली बार पिछले 7 लाख वर्ष में पहुंचा 411 PPM ,क्रॉस कर दी सभी लिमिट। साथ में 2018 के सबसे गर्म वर्ष रहने के साथ ग्लोबल तापमान 1.9 F बढ़ा,समुद्र का लेवल प्रति वर्ष 3 MM बढ़रहा है ,आइस शीट्स प्रति वर्ष 413 गीगा टन की स्पीड से कम हो रहे है ,आर्कटिक-हिमालय और एंटार्कटिका की बर्फ प्रति वर्ष १२ से २० % कम हो रही है ,सूखा -बाढ़ -बारिश -ठण्ड-गर्मी के एक्सट्रीम वेधर इवेंट्स चरमसीमा पर पहुँच रहे है जिसके चलते प्रजातियों का पलायन और मानसिक शारीरिक व्याधि में बेतहासा वृद्धि हो रही है ,कार्बन और अन्य  ग्रीनहॉउस गेसिस को हम कंट्रोल ही नहीं कर रहे है। माता वसुंधरा को समाप्त करने की जैसे कसम हमने उठा रखी है !!! ऊपर जाके परमपिता को क्या जवाब देंगे ??? क्या इस कुकर्म का फल भुगतना नहीं पडेगा ??? यही समय है सब कुछ कर गुजरने का हमारी माता पृथ्वी और हमारे बच्चो के लिए। करे या मरे । अभी या कभी नहीं । दिव्यदर्शन पुरोहित #gurudevobservatory.co.in 
Data & Image credit :NASA,NOAA,ESA 


No comments: