Tuesday, March 5, 2019

Look in the west after sunset for the biggest triangle of zodiacal light created by sunlight reflection on interplanetary dust.
सूर्यास्त के बाद पश्चिम दिशा में एकदम अँधेरी जगहों से एक अत्यंत विराट प्रकाश का त्रिकोण दिखेगा । यह इतना विराट होगा की जेनिथ तक पहुँच जायेगा।  यह आंतरग्रहीय धूल पर सूर्यकिरणों के परावर्तन से उपजा राशि प्रकाश है और वर्तमान में इक्वीनोक्स के नजदीक होने की वजह से दिख रहा है। आगामी कुछ दिनों के लिए चंद्रप्रकाश भी ना होने की वजह से वो चमकीला और साफ़ दिखाई देगा। दिव्यदर्शन पुरोहित #gurudevobservatory.co.in, Image credit: APOD,NASA,ESA & others 




No comments: