OMG: New eyeopening research says that changing climate can badly affect mental health of both ,the normal & those at risk.
Now what more we are waiting for.This is the time to save mother earth & new generation.Do or die.Now or never.
नयी चौका देने वाली रिसर्च बता रही है की बदलती क्लाइमेट और ग्लोबल वार्मिंग की सीधी असर मानसिक स्वास्थ्य पर होती है। जो स्वस्थ है और जो पहले से मानसिक व्याधि ग्रस्त है उन सभी पर यह हावी होती है। स्क्रीजरोफेनिया ,डिप्रेसन ,PTSD, हतासा ,एंग्जायटी को बढ़ते देखा गया है। आने वाले वर्षो में बढ़ने वाले हिट वेव्स और एक्सट्रीम वेधर बदलाव से इसमें और वृद्धि होने की संभावना है। अब हम और ज्यादा किस प्रकार के प्रलय की राह देख रहे है? क्या यही समय नहीं है पृथ्वी माँ और हमारे बच्चो के लिए सबकुछ कर गुजरने का ? आओ एक होकर ख़त्म करे क्लाइमेट चेंज को। अभी या कभी नहीं। करे या मरे। दिव्यदर्शन डी पुरोहित #gurudevobservatory.co.in
No comments:
Post a Comment