Friday, May 3, 2019

विज्ञानं की श्रेष्ठ अजायबीऒ में से एक हबल स्पेस टेलिस्कोप ने पिछले 16 वर्षो में ली तस्वीरों से बनाये गए इस अद्भुत चित्र में ब्रह्माण्ड की 2,00,000 से भी ज्यादा गैलेक्सीज दिखती है। इसमें पिछले 13.3 अरब वर्ष तक की आकाशगंगाये है ,जब सूर्य का भी  जन्म नहीं हुआ था। इतनी सारी गैलेक्सीज फिर भी ब्रह्माण्ड में ये सब 1 % भी नहीं है ,और एक हम है की इनकी तुलना में वाइरस जितने भी नहीं फिर भी न जाने कितना अहंकार। इस चित्र से हमें क्या उस विराट की याद नहीं आती ? क्या उनसे जुड़ने का मन नहीं होता ? " पुनातु मां तत्सवितुर्वरेण्यं  "  #gurudevobservaotry.co.in   Image credit : HST,NASA,ESA & Others

Astronomers developed a mosaic of the distant Universe, called the Hubble Legacy Field, that documents 16 years of observations from the NASA/ESA Hubble Space Telescope. The image contains 200 000 galaxies that stretch back through 13.3 billion years of time to just 500 million years after the Big Bang.  

No comments: