Friday, May 3, 2019

हर 75 वर्ष में सूर्य की प्रदक्षिणा करने वाले हेलिस कॉमेंट की डेब्रिस से बरसने वाली कुम्भराशि की उल्का वर्षा 5 और 6 मई की रात्रि ३ से 5 बजे तक पूर्व से दक्षिण पश्चिम की और होगी। 66 किमी / सेकण्ड की अत्यंत तेज गति से गिरने वाली यह उल्का वर्षा अर्थात टूटते तारे चन्द्रमा की चांदनी न होने के कारन शारो शहरों से १० -१५ और डार्क स्काई वाली जगहों पर २० तक  प्रति घंटे देख पाना संभव होगा। उसका मैगनीट्यूड -३ रहेगा। #gurudevobservatory.co.in इमेज क्रेडिट: NASA 




No comments: