Thursday, April 18, 2024

टूटेंगे तारे

टूटेंगे तारे : कॉमेट थेचर की छोड़ी गई धूल से उत्पन्न वीणा की उल्कावर्षा मध्य रात्रि के 12:00 बजे से सुबह सूर्योदय तक वीणा नक्षत्र के विख्यात और हम से 25 प्रकाश वर्ष दूर बैठे अभिजीत तारे के पास से होती दिखाई देगी जो उत्तर पूर्व से सिर के ऊपर तक पूरी रात्रि में जायेगी l क्योंकि पूर्णिमा के चंद्रमा की रोशनी महत्तम होगी तो उसको अच्छी तरीके से देखना थोड़ा मुश्किल होगा। रविवार और सोमवार की रात्रि को शहरों में उसे रात्रि में 5 से 7 उल्का प्रति घंटे की रफ्तार से देखा जा सकता है।उसे देखकर माता पकृति को थैंक्स कहे l 
प्रस्तुति: #gurudevobservatory 
http://www.gurudevobservatory.co.in/

No comments: