Saturday, April 20, 2024

सावधान

सावधान: आसमान से बरसेगा कहर:पिछले कुछ वर्षों से गुरुदेव वेधशाला कहती आ रही है कि ,आसमान से सेटेलाइट की स्पेस डेब्रिस कहर बनकर पृथ्वी पर गिरेगी और यह आने वाले समय की ग्लोबल वार्मिंग के बाद की सबसे बड़ी आफत होगी। वर्तमान में मार्च 2024 में यह बात सिद्ध हो गई ।अमेरिका के फ्लोरिडा की दो मंजिली इमारत को चीरते हुए स्पेस स्टेशन  की बैटरी गिरी। यह स्पेस डिलीवरी से होने वाले खतरे की बहुत बड़ी निशानी है।ऐसे ही आसमानी कहर को भारतवर्ष ने भी पिछले वर्ष लगातार दो बार गुजरात और महाराष्ट्र में गिरते हुए देखा था।आदमी की सुख पाने की अंधी दौड़ ने आसमान को भी नहीं बक्शा।एक लाख से भी ज्यादा सैटेलाइट वहां पर लगने जा रहे हैं। उससे हमे कौन बचाएगा? Image (C) NASA , प्रस्तुति : #gurudevobservatory 
http://www.gurudevobservatory.co.in/

No comments: