Wednesday, September 10, 2025

सूर्य पर छेद

आज 11 सितंबर 2025 को,पृथ्वी के सामने चल रहे सूर्य बिंब पर कोरोनल छेद उत्पन्न हुआ है। एक तितली के आकार के, 3 लाख किलोमीटर बड़े इस छेद से 470 किलोमीटर प्रति सेकंड की गति से सौर पवन हमारी और लपक रहे हैं। जिससे 14 तारीख को भूचुंबकीय तूफान पृथ्वी पर पैदा होगा।सूर्यनारायण के इस अति सुंदर एवं अद्भुत स्वरूप को प्रणाम।चित्र(C):NASA,SDO, प्रस्तुति: #gurudevobservatory https://www.gurudevobservatory.co.in/

No comments: